रिक्त पदों की सीधी भर्ती, अंतिम एवं मेरिट सूची प्रकाशित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
बालोद, 30 नवम्बर 2024। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अतंर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन के दावा आपत्ति उपरांत अंतिम सूची प्रकाशित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पुराना जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अतंर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, ड्रेसर ग्रेड-01, ड्रेसर ग्रेड-02, लैब असिस्टेंट, डार्करूम असिस्टेंट पर दावा आपत्ति के निराकरण उपरान्त अंतिम सूची एवं मेरिट सूची का प्रकाशन किया गया है। जिसे जिले के वेबसाइट बालोद डाॅट जीआवी डाॅट इन पर अवलोकन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन उपरान्त ही पात्र घोषित किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन की जानकारी पृथक से प्रेषित की जाएगी।