प्रशिक्षक के लिए आवेदन 7 तक
कोण्डागांव, 29 दिसंबर 2023/ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में स्वीकृत जिले की शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रशिकों का चयन किया जा रहा है। इस हेतु जिले की कुल 696 स्वीकृत शालाओं में प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्वीकृत 543 शालाओं, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी के स्वीकृत 153 शालाओं में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस हेतु इच्छुक पंजीकृत संस्था (जूडो, कराटे, ताईक्वांडो, किक बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट) संस्था प्रमुख स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला कोण्डागांव कक्ष 94 जिला कार्यालय कोण्डागांव में 07 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेब साइट kondagaon.gov.in अथवा कार्यालय जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं।
