दूरस्थ क्षेत्रों में बस संचालन से युवा समूह कर रहे लाभ अर्जित, गरीब-मरीजों को निशुल्क सुविधा

दंतेवाड़ा, 29 नवंबर 2024। विगत दिवस जिले के दूरस्थ एवं अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों की यात्रा को सुगम बनाने हेतु बस सुविधा उपलब्ध कराकर जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया था। इस क्रम में युवा समूहों को बस संचालन एवं परिवहन की जिम्मेदारी दी गई थी।
जिला प्रशासन की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा सुधारने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक अनुकरणीय कदम साबित हो रहा है। खनिज न्यास निधि से जन सुविधा एक्सप्रेस बसें प्रदान करके प्रशासन ने न केवल ग्रामीणों की जरूरतों को पूरा किया है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया है। इस क्रम में युवा समूहों ने केवल एक महीने में तीन मार्गों पर 47 हजार से अधिक की आय अर्जित की है। ग्रामीणों के लिए सुविधा किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध होने से ग्रामीणों को उनके दैनिक आवागमन में सहूलियत हो रही है। इसके साथ ही इस बस सुविधा में निःशुल्क सेवा के तहत गरीब मरीजों के लिए अस्पताल तक मुफ्त परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे सामाजिक कल्याण की भावना को प्रोत्साहन मिला है। यह पहल न केवल क्षेत्रीय विकास को गति दे रही है, बल्कि सामाजिक उत्थान का भी एक आदर्श उदाहरण पेश कर रही है।