इन्कोर एप्लीकेशन में एन्ट्री करने के लिए आईटी के उपनिदेशक श्री नेहरू निराला होंगे प्रभारी अधिकारी

गरियाबंद । लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान समाप्ति पश्चात मतदान दलों के वापसी उपरांत मतदान केन्द्रवार मतदान प्रतिशत की इन्कोर एप्लीकेशन में एन्ट्री करने के लिए आईटी के उपनिदेशक श्री नेहरू निराला को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। राजिम विधानसभा क्षेत्र – 54 के लिए जिला पंचायत के प्रोग्रामर श्री अंकित वर्मा, सहायक प्रोगामर श्री विक्रांत सोनी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री प्रदीप ठाकुर, सुमीत रामटेके एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र – 55 के लिए ईडीएम श्री मिथलेश देवांगन, सहायक प्रोग्रामर श्री नदीम अहमद, सहायक ग्रेड – 03 श्री अतुल रामटेके, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री कामता प्रसाद सिन्हा की ड्यूटी लगाई गई है।