श्रम सचिव ने मंत्रालय के भविष्य की योजनाओं की समीक्षा की

नई दिल्ली 12 नवम्बर 2024। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने आज नई दिल्ली में मंत्रालय और इसके संबद्ध/अधीनस्थ/स्वायत्त कार्यालयों के मुद्दों, कार्यक्रमों, योजनाओं और भविष्य की योजना की समीक्षा करने के लिए हाइब्रिड मोड में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संस्थानों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। बैठक में बजटीय आवंटन, मंत्रालय की योजनाओं एवं पोर्टलों का थर्ड पार्टी मूल्यांकन, रोजगार सृजन, सामाजिक सुरक्षा और भविष्य के काम से संबंधित मुद्दों की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया। श्रम एवं रोजगार सचिव ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना शुरू करने की तैयारियों की भी समीक्षा की।
बैठक के दौरान, श्रीमती डावरा ने कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए एक आईएसएसए तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन 20-21 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में ईएसआईसी के सहयोग से किया जाएगा, जिसका विषय “अनौपचारिक क्षेत्र में श्रमिकों के लिए औपचारिकीकरण एवं सामाजिक सुरक्षा कवरेज: चुनौतियां और नवाचार” है। इस संगोष्ठी में एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लगभग 50 संगठनों के साथ-साथ घरेलू प्रतिभागियों, उद्योग निकायों/ संघों/ नियोक्ता संघों, श्रमिक संघों, राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों, एग्रीगेटरों आदि शामिल होने की उम्मीद है।
संगोष्ठी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अनुभवों एवं प्रथाओं को साझा करने, उभरती प्रौद्योगिकी की भूमिका, एक अनुकूल नीति और कानूनी वातावरण को संरेखित करने जैसे व्यापक विषयों पर केंद्रित होगी। इस आयोजन का उपयोग सामाजिक सुरक्षा के लिए भारत की सर्वोत्तम प्रथाओं, रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ईएलआई) की प्रमुख योजना, सामाजिक सुरक्षा का डिजिटल समाधान जैसे ई-श्रम, राष्ट्रीय करियर पोर्टल (एनसीएस) को प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा।