प्रसूता को ओवर ब्लीडिंग, नर्स ने परिजनों से करवाई सफाई
बलरामपुर 7 नवंबर 2024। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए सरकरा तमाम प्रयास कर रही है, वहीं अस्पताल स्टॉफ का व्यवहार ऐसा है कि मामला ही उलटा है। वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में प्रसव के बाद परिजनों से वार्ड की धुलाई कराई गई।
जानकारी के मुताबिक गांव गैना की गर्भवती महिला को परिजन प्रसव के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। प्रसव के दौरान ओवर ब्लीडिंग होने से नर्स भड़क गई और परिजनों से वार्ड की धुलवाई करवाई। इस मामले में बीएमओ शशांक गुप्ता ने शिकायत और मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि घटना की जांच करवाई जाएंगी अगर नर्स दोषी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।