शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, पडंरी से फैजान खान गिरफ्तार
रायपुर 7 नवंबर 2024। शाहरुख खान को धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी फैजान खान के (राजधानी) के पंडरी थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के तीन अफसर रायपुर पहुंचे थे और गुरुवार को सुबह सिम के लोकेशन के आधार पर पंडरी में युवक के घर पहुंचे। जहां से युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को ले जा सकती है पूछताछ जारी है।शाहरुख खान को धमकी देने के आरोपी फैजान ने कहा कि उसका फोन चोरी हो गया था।
फैजान ने बताया कि उसका फोन 5 दिन पहले चोरी हो चुका है। शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल 5 तारीख को आया था। इस मामले में बांद्रा पुलिस जांच कर रही है। फोन करने वाले ने कहा था कि शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा। जब पुलिस ने कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो जवाब मिला, ‘ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है… अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो।