ऑनलाइन क्विज में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा, रंगोली, निबंध, पोस्टर बनाओ स्पर्धा भी

महासमुंद 1 नवंबर 2024। बसना स्व. जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. एसके साव के निर्देशन में जनजाति समाज का गाैरवशाली अतीत ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर समन्वयक डाॅ. सी. बखला एवं सह समन्वयक संतोष धृतलहरे के मार्गदर्शन में ऑनलाइन क्विज़, पोस्टर, निबंध, भाषण एवं रंगोली जैसे विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें बीए, बीएससी, बीकाॅम के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आॅनलाइन क्विज प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र तरूण साव एवं बी. काॅम. द्वितीय वर्ष के छात्र भूपेश मेहेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान पर बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र सूरज कन्हेर रहे हैं। पोस्टर प्रतियोगिता में एमएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. चांदनी मेहेर एवं द्वितीय स्थान पर एमएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. डालेश्वरी साव रही। इस तरह निबंध में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र सूरज कन्हेर प्रथम एवं एमएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. प्रेमशीला चाैहान एवं बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कु. लक्ष्मी जगत द्वितीय स्थान पर रही। भाषण में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कु. कल्याणी राजपूत एवं बीए प्रथम वर्ष का छात्र त्रिलोचन भट्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में पीजीडीसी की छात्रा कु. भाग्यरी यादव प्रथम एवं द्वितीय बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. ऋतु भोई रही। संचालन में सहायक प्राध्याक गण नंदकिशार प्रधान, श्रीमती आरती साव विजय कठाने, अजय जलक्षत्री, दीपक साहू, मोहन लाल बांधे, श्रीमती रोशनी गुप्ता, कु. दीपिका अग्रवाल, कु. जाननिशार फातिमा, मितेश नंद, कु. आकांशा भोई, कु. निधि जोशी, कु. रंजना दास, डाॅ. कल्पना शुक्ला, मुस्ताक खान, संतोष सोनी, शशांक निर्मलकर जागेश्वर एवं अजय का सहयोग रहा।