बालिका छात्रावास में अधीक्षिका का शिक्षक पति मिला नशे में, निरीक्षण करने पहुंचे थे एसडीएम

महासमुंद 1 नवंबर 2024। आवासीय कन्या छात्रावास में अधीक्षिका का पति नशे की हालत में पाया गया। एसडीएम जब औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो यह माजरा सामने आया। अधीक्षक के पति का मुलायजा कराया गया। एसडीएम ने जांच प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा है। अधीक्षिका का पति राजेन्द्र मारकंडे छिवर्रा मिडिल स्कूल में शिक्षक है।
पिथौरा के ग्राम लाखागढ़ में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में रात को एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान अधीक्षिका लूनेश्वरी बिसेन का पति राजेन्द्र मारकंडे नशे की हालत में छात्रावास में पाया गया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची राजेन्द्र मारकंडे को ले गए। एसडीएम ओमकारेश्वर सिंह ने छात्रावास अधीक्षिका और उसके पति ऐसी कृत्य के लिए जांच प्रतिवेदन तैयार कर के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को भेजा गया है। कलेक्टर ने पति-पत्नी के निलंबन के लिए अनुशंसा पत्र डीपीआई और जेडी को भेजा गया है। एसडीएम ओमकारेश्वर सिंह ने बताया कि, मेरे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। बालिका छात्रावास में किसी भी बाहरी व्यक्ति या परिजन ही क्यों ना हो प्रवेश पर प्रतिबंधित रहता है।