बीमा क्लेम के लिए रची मौत की साज़िश, हत्या के बाद एक्सीडेंट दिखाने फेंका हाइवे पर लाश, दो गिरफ्तार

महासमुंद 1 नवंबर 2024। पटेवा थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बीमा राशि क्लेम पाने खुद की मौत की साज़िश रची थी। इसके लिए मृतक आशाराम साहू की हत्या कर नेशनल हाईवे में एक्सीडेन्ट का रूप देने लाश को सड़क पर फेंक दिया गया था।
बोर्रा गांव के पास 27-28 तारीख की दरमियानी रात नेशनल हाईवे-53 पर गढ़सिवनी के रहने वाले आशाराम साहू की अज्ञात लोगों ने हत्या कर लाश सड़क पर फेंक दी थी। पुलिस ने घटना स्थल की बारिकी से जांच के अलावा मृतक आशाराम साहू के गले में निशान एवं शरीर में चोट पहुंचाकर हत्या होने की संभावना को देखते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले और जानकारी के आधार पर दो संदेही कुवर सिंग साहू, तेंदूकोना और कुनाल वाघमारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी बताते हुए गोल-मोल जवाब देने लगे, लेकिन जब पुलिस ने फिर पूछताछ की और सबूतों होने की बात कही तो दोनों ने जुर्म कबूल किया।
आरोपियों के द्वारा बैंक से लिये कर्ज की मुक्ति के लिए मृतक आशाराम साहू की हत्या कर नेशनल हाईवे में फेंक कर एक्सीडेन्ट का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस के मुताबिक बीमा राशि क्लेम पाने के लिए कुंवर सिंग साहू ने साज़िश रची। परिवार और गांव वालों को यह यकीन दिलाना चाहता था कि, उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। ताकि क्लेम मिलना आसान हो जाएं। इसके लिए आरोपी कुनाल वाघमारे ने भी उसका साथ दिया। इसके लिए एक लाश की जरूरत थी, और दोनों ने मिलकर आशाराम साहू की हत्या कर दी। आरोपियों के पास से मृतक आशाराम साहू की मौत से पहले पहने हुए कपड़े, मोबाईल फोन और घटना में उपयोग मोटरसाइकिल बरामद किया है। बताया जाता है कि, कुंवर सिंह साहू पर कर्ज़ अधिक होने के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।