महाराष्ट्र में विस चुनाव, बंद रहेंगी शराब दुकानें
उत्तर बस्तर कांकेर 30 अक्टूबर 2024। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर महाराष्ट्र के राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र एवं 5 किलोमीटर के दायरे में मतदान तिथि 20 नवम्बर को मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व एवं मतगणना तिथि 23 नवम्बर को शुष्क अवधि/शुष्क क्षेत्र घोषित करने का आदेश जारी किया है। चूंकि महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरौली विधानसभा क्षेत्र जिले की सीमा से लगा है, अतः कलेक्टर ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है।