राज्योत्सव समारोह में मुख्य अतिथि होंगे सांसद बृजमोहन

गरियाबंद 30 अक्टूबर 2024। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम 5 तारीख को गरियाबंद के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। राज्योत्सव में सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। राज्योत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी तथा हितग्राहियों को सामग्री वितरित कर लाभान्वित किया जायेगा।