स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति, 12 तक आवेदन आमंत्रित
कोण्डागांव, 28 अक्टूबर 2024। परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में सहयोग हेतु स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति अस्थायी रूप से की जानी है। जिला मिशन समन्वयक से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल एजुकेटर के 2 पदों (अजजा) की नियुक्ति मार्च 2024 तक की अवधि के लिए की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता स्नातकोत्तर के साथ बी एड विशेष शिक्षा में अथवा स्नातकोत्तर के साथ बी एड एवं विशेष शिक्षा में द्वि वर्षीय डिप्लोमा के साथ छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस हेतु कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला-कोण्डागांव द्वारा 12 नवंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से समग्र शिक्षा कार्यालय के कक्ष क्रमांक-94 में 12 नवंबर 2024 तक जमा कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा जिला कोंडागांव के सूचना पटल एवं जिला कार्यालय की वेबसाइट www.kondagaon.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।