फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी, 29 को चस्पा होगी लिस्ट
कोण्डागांव, 28 अक्टूबर 2024। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2025 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके तहत् पुनरीक्षण-पूर्व संबंधी गतिविधियां जिसके अंतर्गत मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर सर्वे, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण, कंट्रोल टेबल अद्यतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 29 को समस्त 622 मतदान केन्द्रों तथा विधानसभा क्षेत्र 82 केशकाल (अ.ज.जा.) तथा 83-कोण्डागांव (अ.ज.जा.) के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों में जनसाधारण के अवलोकनार्थ किया जाएगा। उक्त सूची का अवलोकन कर नागरिक यह जान सकते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है अथवा नहीं।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा पुनरीक्षण 01 जनवरी 2025 के लिये दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 29 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार से 28 नवंबर 2024 दिन गुरुवार तक निर्धारित की गई है। उक्त अवधि में ऐसे पात्र नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है तथा ऐसे युवा जिनकी 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो रही हो, अथवा 01 अप्रैल 2025, 01 जुलाई 2025 एवं 01 अक्टूबर 2025 में से किसी तिथि को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु आवेदन प्रारूप 06 में संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास प्रस्तुत कर सकते हैं। जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है किन्तु उनकी मृत्यु हो चुकी है, ऐसे मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने हेतु आवेदन प्रारूप-07 में परिवार के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नाम, पता, जन्म तिथि संशोधन एवं मतदान केन्द्र स्थानांतरण करने हेतु प्रारूप-08 भरकर संबंधित मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. या अभिहित अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं। आयोग द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किये जाने हेतु निर्धारित तिथि 29 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार से 28 नवंबर 2024 दिन गुरुवार तक ये सभी फार्म बी.एल.ओ. व अभिहित अधिकारी के पास उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें अपने निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र में नियुक्त बी.एल.ओ. व अभिहित अधिकारी से कार्यालयीन दिवस समय में निःशुल्क प्राप्त कर आवश्यक प्रविष्टियों को पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित तिथियों को बी.एल.ओ. तथा अभिहित अधिकारी कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में पुनरीक्षण अवधि में उपस्थित रहेंगे।
पुनरीक्षण अवधि के दौरान दावा आपत्ति प्राप्त किये जाने हेतु जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में 09 नवंबर 2024 दिन शनिवार, 10 नवंबर 2024 दिन रविवार तथा 16 नवंबर 2024 दिन शनिवार एवं 17 नवंबर 2024 दिन रविवार को विशेष शिविर भी आयोजित किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त ऑनलाईन माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सेवा पोर्टल (voters.eci.gov.in) के माध्यम से ऑनलाईन पंजीकरण, संशोधन व नाम विलोपन हेतु फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध है। आवेदक स्वयं भी अपने मोबाईल में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप (Voter Helpline App) डाउनलोड कर जानकारी एवं सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण की कार्यवाही के दौरान संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर देखें और मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य पंजीकृत कराएं।