पुलिस प्रेक्षक ने विगत शाम मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का किया औचक निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री एम. राकेश चन्द्र कलासागर ने विगत शाम गरियाबंद पहुंचकर निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गरियाबंद के मंडी परिसर पहुंचकर स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। पुलिस प्रेक्षक श्री कलासागर ने वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्रियों को चौबीसों घंटे कड़ी सुरक्षा निगरानी में रखा गया है। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा एवं बेरिकेटिंग सहित सुरक्षा जवान भी तैनात किए गए है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश गोलछा, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, एसडीएम गरियाबंद श्री विशाल महाराणा, एआरओ द्वय अर्पिता पाठक, हितेश पिस्दा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।