सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक के सहयोग हेतु लाईजनिंग अधिकारी नियुक्त
बालोद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 11 कांकेर के लिए नियुक्त सामान्य पे्रक्षक श्री एमटी रेजू आईएएस एवं व्यय प्रेक्षक श्री संदीप मण्डल आईआरएस के सहयोग हेतु लाईजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अंतर्गत सामान्य पे्रक्षक श्री एमटी रेजू के लाईजनिंग हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री सुक्रांत साहू की ड्यूटी लगाई गई है। श्री सुक्रांत साहू का मोबाईल नंबर 7987358440 है। इसी तरह व्यय प्रेक्षक श्री संदीप मण्डल के लाईजनिंग हेतु कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री पीयूष देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है। श्री देवांगन का मोबाईल नंबर 9754976727 है।