दीवार लेखन कर मानव विकास समिति ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
कटनी । लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले भर में आयोजित की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत मानव जीवन विकास समिति बिजौरी के संचालक निर्भय सिंह के मार्गदर्शन में बिजौरी, ठुठिया आदि ग्रामों की दीवारों में ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करने से संबंधित नारा लेखन किया गया है। इसी प्रकार बहोरीबंद मे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक अरविंद शाह के मार्गदर्शन में दीवार लेखन कार्य ग्राम सिमरापठी, खडगवां, सिंदूरसी और सिजहरी में किया गया। दीवार लेखन के कार्य में नवांकुर संस्था, जनकल्याण शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति पटना एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।
