मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री ने विशेष अभियान 4.0 के तहत प्रगति का जायजा लिया
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2024। मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय तथा पंचायती राज मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल ने विशेष अभियान 4.0 के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग में चल रहे स्वच्छता अभियान तथा उससे संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री बघेल ने विभाग के विभिन्न अनुभागों, कमरों व रिकॉर्ड रूम का दौरा किया। उन्होंने कृषि भवन में पांचवीं, चौथी तथा तीसरी मंजिल के कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान श्री एसपी सिंह बघेल ने कर्मचारियों से बातचीत की तथा हाल में जारी स्वच्छता अभियान के बारे में उनकी राय ली। उन्होंने इस बारे में बहुमूल्य सुझाव भी दिए तथा विशेष रूप से अभिलेखों के संबंध में जगह की कमी पर चिंता व्यक्त की।
