5 साल के बेटे के साथ फांसी पर लटकी मिली महिला

उदयपुर 18 अक्टूबर 2024। राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर के भीतर एक महिला अपने 5 साल के मासूम बेटे के साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली. पुलिस ने बताया कि दमाना गांव की रहने वाली कमला देवी (27) और उनके पांच साल के बेटे हिमांशु के शव को घर पहुंचने के बाद पुलिस ने ही नीचे उतारा.