टमाटर लेकर जा रहा ट्रक हाइवे पर पलटा
झांसी, 18 अक्टूबर 2024। यूपी के झांसी में हाइवे पर टमाटर से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक पलटने के बाद उसमें भरे टमाटर रोड पर बिखर गए. बाजार में 100 रुपये किलो तक बिक रहे टमाटर की लूट हो, इसके पहले ही थाना सीपरी बाजार की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिसवालों ने ट्रक के इर्द-गिर्द घेराबंदी कर दी. देर रात तक पुलिस टमाटर की पहरेदारी करती रही. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन बेंगलुरू से आ रहा था, जिसमें लगभग 18 टन टमाटर लदा हुआ था. ट्रक जैसे ही रात लगभग 10 बजे झांसी-कानपुर हाइवे पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहुज नदी पर पहुंचा, तभी बेकाबू होकर पलट गया. रात में ट्रक में लदा टमाटर पूरी रोड पर बिखर गया.
