फड़ में छपेमारी, तालाब में डूबने से युवक की मौत मामले में पुलिस एफआईआर करने की मांग लेकर थाना पहुंचा परिवार

महासमुंद 18 अक्टूबर 2024। पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने मांग को लेकर मरने वाले युवक का परिवार को लोग थाना पहुंचे थे। जुआ फड़ में छापामारी के दौरान पुलिस की लापरवाही से तालाब में छलांग लगाने से युवक की मौत हो गई थी।
ग्राम पंचायत खरोरा में में जुआ फड़ में छापामारी की गई थी। वहां मौजूद लोगों में पुलिस से डर युवक डिसिल यादव ने तालाब में छलांग लगा दी। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी मीनाक्षी यादव ढ़ाई साल का बेटा, मां सोहागा बाई यादव, बहने राजकुमारी यादव और नंदनी यादव सहित ग्रामीण शुक्रवार को सिटी कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने कोतवाली प्रभारी शरद दुबे को लिखित आवेदन देकर छापामारी में शामिल रहे 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
मृतक की बहन नंदनी यादव ने बताया कि, पिथौरा ससुराल में थी। उसे फोन से डिसिल की तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी गई। जब गांव पहुंची तो भाई की मौत की खबर से ही मैं टूट गई हूं। नंदनी बताती है कि जब मेरा भाई डूब रहा था तो बचाओ- बचाओ चिल्ला रहा था, लेकिन पुलिस कर्मी तालाब को घेरे खड़ा रहे, लेकिन कोई नहीं गया। नंदनी ने बताया कि, वहां खड़े लोगों को भी पुलिस यह कहते हुए तालाब में उतरने से मना कर दिया कि, किसी को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। नंदनी का कहना है कि, जो 15 पुलिस कर्मी छापा मारने गया था, क्या उनमें से कोई भी तैयरना नहीं जानता? जबकि मेरा भाई तैरना जानता था, लेकिन उसे तालाब से निकलने ही नहीं दिया गया। पुलिस पकड़ने गई थी या मारने?