मतदान करने दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क वाहन व्यवस्था

बिलासपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के दौरान दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन कर उनके लिए घर से मतदान केंद्र तक आने-जाने की निःशुल्क वाहन व्यवस्था की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही इन तैयारियों से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र तक पहंुचने के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, वे निर्भीक होकर अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान करने जा सकेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वाहन को मतदाता रथ का नाम दिया जाएगा एवं वाहन पर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर चस्पा कर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। निःशुल्क परिवहन व्यवस्था के लिए संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।