बुजुर्ग दंपती ने पानी की टंकी में कूदकर की खुदकुशी
नागौर 11 अक्टूबर 2024। राजस्थान के नागौर शहर की करणी कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां एक बुजुर्ग दंपति ने पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली। 70 वर्षीय हजारीराम और उनकी पत्नी चावली, जिनकी उम्र 68 साल थी, घर पर अकेले रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद और कलह के कारण वो इस कदर परेशान हो गए थे कि उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। सुसाइड नोट में हजारीराम ने अपने बेटों, उनकी पत्नियों और कुछ रिश्तेदारों पर परेशान करने का आरोप लगाया. नोट में लिखा गया है कि दंपति को पारिवारिक संपत्ति विवाद और अन्य रिश्तेदारों के कारण मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा था।
