केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण किया

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2024। केंद्र सरकार ने 10 अक्टूबर, 2024 को राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण जारी किया है , जबकि सामान्य मासिक कर हस्तांतरण 89,086.50 करोड़ रुपये है। इसमें अक्टूबर, 2024 में देय नियमित किस्त के अलावा एक अग्रिम किस्त भी शामिल है। यह हस्तांतरण आगामी त्यौहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए और राज्यों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने और अपने विकास/कल्याण संबंधी व्यय का वित्त पोषण करने में सक्षम बनाने के लिए है।