हरियाणा में बीजेपी फिर सत्ता पर काबिज
नई दिल्ली 8 अक्टूबर 2024। हरियाणा में शुरुआती दो घंटों में बाजी पलट गई. हरियाणा, कांग्रेस के ‘हाथ’ आते-आते रह गया। बीजेपी ने जबरदस्त कम बैक किया। बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 34, इनेलो – 2, अन्य 4 सीटों पर आगे हैं। लगातार तीसरी बार सरकार बनाने से बीजेपी में खुशी है। इस मौके पर बीजेपी मुख्यालय में समारोह होगा, जहां पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उनके साथ पार्टी के बड़े नेता भी होंगे।