पर्यटकों के लिए खोला गया कूनो नेशनल पार्क

श्योपुर 07 अक्टूबर 2024। मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क को फिर से खोल दिया गया है. मॉनसून के कारण इसे हर साल की तरह कुछ समय के लिए बंद किया गया था. हालांकि, पर्यटकों का चीता देखने का दो साल का इंतजार अब भी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि चीतों को अब तक जंगल में नहीं छोड़ा गया है. कूनो नेशनल पार्क करीब 1,235 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 487 वर्ग किलोमीटर का बफर जोन भी शामिल है. पर्यटकों को यहां सुबह 6:30 बजे से 10 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक पार्क में आने की अनुमति है।