बीजापुर में पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का हस्तांतरण

बीजापुर 05 अक्टूबर 2024। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 18वीं किस्त जारी किया गया। जिसमें जिले के 16740 कृषकों के खाते में 5.01 करोड रुपए से अधिक राशि का हस्तांतरण किया गया। कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 5 अक्टूबर को कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत “पीएम किसान दिवस उत्सव” मनाया गया जिसमें उप संचालक कृषि पी एस कुशरे, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख अरुण सकनी, सहायक संचालक उद्यानिकी रामचंद्र राव, सहायक संचालक कृषि चुनेंद्र देवांगन, सहायक संचालक कृषि कृष्णा कुमार सिन्हा, विषय वस्तु विशेषज्ञ भूपेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ललित कुमार झाड़ी, कार्यक्रम सहायक अरविंद आयाम, प्रक्षेत्र प्रबंधक दिनेश मरापी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा जिले के 120 कृषक उपस्थित थे।