बुजुर्ग ने अस्पताल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग
नई दिल्ली. दिल्ली के द्वारका इलाके में डिप्रेशन के शिकार एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अस्पताल की छत से कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि द्वारका में एक निजी अस्पताल की छत से गिरने के बाद 63 साल के एक मरीज की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि पीड़ित दिल्ली हाई कोर्ट के रिटायर्ड कर्मचारी थे और उनका मोहन गार्डन इलाके के अस्पताल में डिप्रेशन (चिंता और तनाव) का इलाज चल रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है.
