8वीं मंजिल से कूदा छात्र

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र लखनऊ में आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहा था. शनिवार सुबह छात्र ने चरन होटल के सामने कामर्स हाउस बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया है. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक छात्र की उम्र 17 साल बताई जा रही है.