फ़ेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का विधायक ने किया लोकार्पण

कोरिया 2 अक्टूबर 2024। महात्मा गांधी की जंयती के अवसर पर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने ग्राम पंचायत चेरवापारा में स्थापित फ़ेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम ग्रामीणों को ’’स्वच्छता ही सेवा’’ की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर विधायक राजवाड़े ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के आम नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता करते है। इस लिए सभी के घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है। उन्होनें ग्रामीणों से कहा कि अधिक से अधिक शौचालय का उपयोग व अपने ग्राम पंचायत को साफ-सुथरा रखे, जिससे सभी का स्वास्थ्य ठीक रहें। उन्होनें फ़ेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी के घरो में बना शौचालय का सेपटी टैंक भर जाने पर इस सेंटर में फोन कर अपने सेपटी टैंक को खाली करा सकते है।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आमजनों को फ़ेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का मतलब बताया। उन्होनें कहा कि यह प्लांट मल कीचड़ को प्रबंधित करने के लिए एक तकनीकी समाधान है. इस मशीन में ठोस और तरल अपशिष्टों को अलग करके वर्मीकम्पोस्ट और पानी में बदला जाता है. इस पानी और वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल बागवानी, खेती, और फ्लशिंग जैसे गैर-पेय कामों में किया जा सकता है