स्वच्छता ही सेवा अभियान: कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों सहित किया श्रमदान

कोंडागांव, 2 अक्टूबर 2024। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पखवाड़ा के अंतिम दिन बुधवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर एवं जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर जिला कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला कार्यालय के सामने एकजुट होकर साफ-सफाई की और स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। सफाई अभियान के बाद कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को भी सफाई के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ श्री अविनाश भोई सहित जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।