स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य करने की जरूरत- उसेंडी
कोंडागांव, 2 अक्टूबर 2024। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती पर समापन हुआ। इस मौके पर स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी के मुख्य आतिथ्य में शहर के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री उसेंडी ने कहा कि आज हमारे देश के दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन हो रहा है। लेकिन ये सिर्फ पखवाडे का समापन है, स्वच्छता के लिए तो हमें निरंतर कार्य करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 17 सितंबर से लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे लोगों मंे स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वच्छता की महत्ता को समझते हुए अपने स्वभाव एवं संस्कार में स्वच्छता का भाव लाने की जरूरत है।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से जिले में, सभी ग्राम पंचायतों, शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों में सामुदायिक स्वच्छता के लिए अभियान चलाया गया। स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और हमारी सामूहिक जवाबदेही है। कोई शहर तब तक स्वच्छ नहीं बन सकता, जब तक स्वच्छता को दूसरे की जिम्मेदारी मानेंगे। नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी ने कहा कि स्वच्छता दीदी हर मौसम में अपने दायित्वों का निर्वहन कर शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देती हैं। इस कार्य में सभी का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद् कोण्डागांव एवं नगर पंचायत फरसगांव के स्वच्छता दीदी एवं सफाई कर्मचारियों और स्वच्छता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, जिले के स्वच्छ एवं सुन्दर संस्थाओं, पूर्व सैनिकों को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विधायक सुश्री उसेण्डी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया। इस अवसर पर एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदी उपस्थित थीं।
