कलेक्टर जनदर्शन, छात्रावास में सामान नहीं होने का आवेदन

मोहला 1 अक्टूबर 2024। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार मंगलवार को जनदर्शन में अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले ने आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सुना। अपर कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में 20 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर जनदर्शन में विकासखंड अंबागढ़ चौकी के गांव तारमटोला निवासी कुलदीप कुंजाम ने मुर्गी पालन हेतु शासन से प्राप्त योजनाओं का लाभ प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। मोहला के वार्ड क्र.17 के समस्त वार्डवासीयों ने गंदे पानी की निकासी हेतु पक्की नाली निर्माण के संबंध में आवेदन दिया। मानपुर विख अंतर्गत ग्राम आमाटोला सहपाल ने अपनी बच्ची का ईजाल कराने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार मानपुर निवासी सुरज ढिमर ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रदाय के संबंध में आवेदन प्रेषित किया गया है। इसी प्रकार बालक छात्रावास में आवश्यक सामग्री की कमी के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपने समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।