अभिनेता गोविंदा के पैरों में लगी गोली

रिवाल्वर साफ करते समय हुआ हादसा
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैरों में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक, वो घर में अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे और उसी वक्त गलती से गोली चली और उनके पैरों में चोट आई। इस वक्त वह आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है। जिस वक्त ये हादसा हुआ, गोविंदा घर पर अकेले थे। वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे, तभी अचानक गलती से गोली चल गई और वो जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। ऑपरेशन कर गोली निकाली गई। रिवाल्वर जब्त कर ली गई है।