कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हादसे में शामिल कार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सड़क हादसा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर केलवद थाना क्षेत्र के पांढुर्ना हाईवे पर हुआ.