नेपाल के बाढ़ का असर बिहार में

19 जिले चपेट में, 10 लाख लोग पानी में घिरे
दरभंगा. बिहार के 19 जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. दरअसल, नेपाल में 60 घंटे लगातार बारिश होने के बाद कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिसका असर बिहार में देखने को मिल रहा है. नेपाल से पानी का दबाव बढ़ा तो बिहार में कई जगहों पर तटबंध दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, बेतिया में कई जगहों पर बागमती, कोसी और गंडक नदी पर बने तटबंध टूट गए, जिससे कई गांवों में पानी भर गया है. बिहार के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर रहे हैं ताकि लोगों को इस आपदा से बचाया जा सके.