राशन दुकान संचालकों की हड़ताल शुरू

6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राशन दुकान संचालकों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है। राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले संचालकों ने मंगलवार को नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। आज राजधानी में प्रदर्शन के बाद, कल से सेल्समैन ब्लॉक, जिला और तहसील स्तर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर रहेंगे। इस हड़ताल से राशन वितरण पूरी तरह प्रभावित हो सकता है, जिससे सभी वर्गों को मिलने वाले खाद्य सामग्री की आपूर्ति रुकने की आशंका है।