आंगनवाड़ी केन्द्रों में भर्ती के लिए दावा-आपत्ति आठ तक

गरियाबंद 30 सितम्बर 2024। एकीकृत बाल विकास परियोजना फिंगेश्वर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। इसके तहत जामगांव में 3, खैरझिटी में 2, माण्डबाय, बाम्हनदेही एवं नाचनबाय बाम्हनदेही में सहायिका के नवीन स्वीकृत पद की पूर्ति हेतु आवेदन प्राप्त किया गया। जिसका परीक्षण मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाकर अनंतिम सूची जारी किया गया है। उक्त अनंतिम मूल्यांकन सूची के संबंध में 8 अक्टूबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। उक्त आमंत्रित दावा-आपत्ति में लिपिकीय त्रुटि को छोड़कर चयन हेतु सहायक नवीन दस्तावेज मान्य नहीं किया जावेगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना फिंगेश्वर में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।