स्टेनोटाइपिस्ट-डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी
गरियाबंद 30 सितम्बर 2024। राजस्व विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत 29 सितम्बर को आयोजित स्टेनोटाइपिस्ट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया है। परीक्षा के मॉडल उत्तर गरियाबंद की आधिकारिक वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट गरियाबंद डाट जीओवी डाट इन पर प्रदर्शित किया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा-आपत्ति 3 अक्टूबर तक दोपहर 12 बजे तक जिला कार्यालय गरियाबंद उपस्थित होकर अथवा ई-मेल आई.डी. coll.estagariyaband2019@gmail.com
के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई माध्यम स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। आपत्तिकर्ता को अपने दावा आपत्ति के प्रमाण के रूप में मान्य संदर्भ पुस्तक का नाम, प्रकाशन दिनांक, लेखक का नाम तथा पृष्ठ क्रमांक अंकित करते हुए उल्लेखित पृष्ठ की प्रति संलग्न करनी होगी। सक्षम प्रमाण के बिना की गई दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् चयन समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा।