भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में, पीए ने की सराहना

नई दिल्ली 28 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में भारत के 39वें स्थान पर पहुंचने की सराहना की है। श्री मोदी ने राष्ट्र के युवाओं के लिए अवसरों को बदल सकने वाले नवाचार के एक जीवंत इकोसिस्टम के निर्माण के प्रति सरकार के समर्पण पर जोर देते हुए, इस सफलता को एक “उल्लेखनीय उपलब्धि” बताया। प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की एक्स पोस्ट को साझा करते हुए कहा कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि हमारी सरकार नवाचार का एक जीवंत इकोसिस्टम सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो युवाओं के जीवन को बदल सकता है।