गोदना प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
कोण्डागांव, 26 सितम्बर 2024। कौशल उन्नयन अंतर्गत परम्परागत एवं आधुनिक टैटू (गोदना) कला से जूड़े पुश्तैनी युवा कलाकारों, तृतीय लिंग समुदाय, पुरूष एवं महिलाओं को टैटू कला की सम्पूर्ण जानकारी देने तथा रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम से जोड़ने हेतु 10 हितग्राहियों के लिए 15 दिवसीय टैटू (गोदना) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय कोण्डागांव में किया जा रहा है।
आधुनिक टैटू (गोदना) कला प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ऐसे इच्छुक स्थानीय कला प्रेमी जिनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष अथवा अधिक हो वे 06 अक्टूबर 2024 कार्यालयीन समय में अपना आवेदन आयुक्त, आदिवासी विकास कोण्डागांव में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.kondagaon.gov.in का अवलोन कर सकते हैं।