आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन सूची जारी, दावा आपत्ति एक तक
बलौदाबाजार, 26 सितंबर 2024। जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा से विज्ञापन जारी कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवनास मित्र / समर्पित मानव संसाधनष् हेतु 16 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। निर्धारित तिथि तक कुल 1647 आवेदन प्राप्त हुआ है। चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनो का परीक्षण कर स्क्रूटनी पश्चात पात्र/अपात्र सूची जारी किया गया है। अतः समस्त अभ्यर्थी आवश्यकतानुसार उपरोक्त पद हेतु जारी सूची एवं सूचना का अवलोकन करते हुए निर्धारित प्रारूप में एक अक्टूबर शाम पांच बजे तक स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार /मान्य नही की जावेगी। दावा आपत्ति आवेदन का प्रारूप का विस्तृत विवरण जिले की वेबसाईट ीजजचेरू//इंसवकंइं्रंत.हवअ.पद एवं कार्यालय,जिला पंचायत बलौदाबाजार- भाटापारा के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है।