जन समस्या निवारण शिविर, गांववालों को मिली योजनाओं की जानकारी

दंतेवाड़ा, 26 सितंबर 2024। जिले के गीदम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदनार में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियों सहित अधिकारियों ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्या शिकायतें सुनी और निराकरण हेतु आवश्यक पहल किया।

इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने विभाग द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया और शासन के द्वारा दिए जा रहे हैं योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए विभागों से शिविर में आए ग्रामीणों को इससे अवगत कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए इन योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया। इस मौके पर शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को अपनी समस्या शिकायतों से अवगत कराने का आग्रह करते हुए कहा कि यहां विभिन्न विभाग के मौजूद अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं संबंधी आवेदनों पर प्रभावी कार्रवाई करें।
इस शिविर में ग्राम तुमरीगुंडा, चेरपाल, कऊरगांव, मुचनार, रोंजे, कासोली, गुटोली, मुस्तलनार तथा गुमलनार एवं अन्य पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए और अपनी समस्या एवं मांगो को लेकर अपना आवेदन विभागों द्वारा लगाए स्टालों में प्रस्तुत किया, इसके अलावा शिविर स्थल पर वन विभाग द्वारा पौधे में आम, पपीता, नींबू, नारियल, सुपारी, जाम सहित अन्य पौधे का वितरण भी किया गया। शिविर में प्राप्त कुल लगभग 311 आवेदन पत्रों में से 43 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा शिशु का अन्नप्राशन भी रखा गया था। इसके साथ ही शिविर में कृषि विभाग द्वारा समसामयिक कृषि सलाह, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं उपचार संबंधी परामर्श सहित शुद्ध पेयजल का उपयोग, गर्म एवं ताजा भोजन सेवन तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई की समझाइश ग्रामीणों को दी गई। वहीं पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा पालतू मवेशियों के उपचार संबंधी सलाह भी दी गई। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि प्रदान किया गया। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री अन्ती वेक सहित जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम गीदम, जनपद सीईओ गीदम कृपेन्द्र तिवारी, तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।