चिरायु योजन, कैंप में की जाएगी हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की जांच

बलरामपुर 26 सितंबर 2024। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार 27 तारीख को जिला चिकित्सालय बलरामपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) द्वारा चिन्हांकित हृदय रोग के ग्रसीत बच्चों के स्क्रीनिंग हेतु एसईसीएल की धड़कन बाल हृदय जांच के तहत सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर से आये कार्डियालॉजिस्ट के द्वारा जांच/स्क्रीनिंग किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से कहा है कि यदि किसी बच्चे में तेज धड़कन, वजन ना बढ़ना, शरीर का नीलापन, बार-बार सर्दी-खासी, सांस लेने में तकलीफ, स्तनपान पर पसीना आना इत्यादि लक्षण होने पर बच्चे को लेकर उक्त तिथि में निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर जांच/स्क्रीनिंग करा सकते हैं।