ट्री हाउस, रेस्टोरेंट के लिए 10 तक जमा होंगे टेंडर

कोरिया 26 सितम्बर 2024। झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर कोरिया पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने विकासखण्ड सोनहत के घुनघुट्टा जलाषय के समीप कोरिया ट्री हाउस (कॉटेज) एवं रेस्टोरेंट के लिए टेंडर 10 अक्टूबर तक जमा किए जा सकते हैं। निविदाकार इस संबंध में ईओआई प्रपत्र में निर्धारित शर्तों का अवलोकन वेबसाइट www.korea.gov.in या झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर कार्यालय कलेक्टर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।