कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किया “स्वच्छता” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

नई दिल्ली । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान में उत्साहपूर्वक भाग ले रहा है। स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान के दौरान विभाग द्वारा देशभर में फैले अपने सभी अधीनस्थ/संबद्ध/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर लगभग 600 स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में सफाई मित्रों के बच्चों के लिए “स्वच्छता” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी और विभाग की अपर सचिव सुश्री शुभा ठाकुर भी मौजूद थीं। उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। स्वच्छता ही सेवा, 2024 (एसएचएस, 2024) अभियान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ मनाया जा रहा है और उसके बाद 2 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।