भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज : खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल 40 मिनट पहले ही खत्म
भारत जीत से 6 विकेट दूर
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में तीसरे दिन (21 सितंबर) स्टम्प तक बांग्लादेश ने टारगेट का पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए. नजमुल हुसैन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन पर नाबाद हैं. बांग्लादेश जीत से 357 रन दूर है, वहीं भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ 6 विकेट की दरकार है. तीसरे दिन खराब रोशनी के चलते लगभग 40 मिनट पहले ही खेल को समाप्त करना पड़ा.