त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25

मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची तैयार करने अधिकारी नियुक्त
राजनांदगांव 19 सितम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए राजनांदगांव जिले के विकासखंड की ग्राम पंचायतों हेतु मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची तैयार करने निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल विकासखंड राजनांदगांव एवं डोंगरगांव अंतर्गत अपीलीय अधिकारी है। इसी तरह विकासखंड छुरिया एवं डोंगरगढ़ अंतर्गत अपर कलेक्टर श्री सीएल मार्कण्डेय को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखंड राजनांदगांव अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार राजनांदगांव को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री गंगाधर राव व श्री राकेश नागवंशी को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। विकासखंड डोंगरगांव अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार डोंगरगांव को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री अब्दुल वसीम सिद्दीकी को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। विकासखंड छुरिया अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार छुरिया को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री विजय कुमार साहू को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। विकासखंड डोंगरगढ़ अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार डोंगरगढ़ को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री सत्यपाल सिंह यादव को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।