जेईई, नीट परीक्षा की 25 तक रजिस्ट्रेशन

उत्तर बस्तर कांकेर, 18 सितंबर 2024। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण योजना हमर लक्ष्य कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में अध्ययन करने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जेईई, नीट परीक्षा की निशुल्क तैयारी शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में संध्या 05 से 07 बजे तक कराया जा रहा है। इच्छुक विद्यार्थी, उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थी तथा प्राइवेट संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थी उपरोक्त निःशुल्क कोचिंग के लिए 25 सितम्बर तक आपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।