मतदाता जागरूकता, प्रचार-प्रसार करने अधिकारी नियुक्त

उत्तर बस्तर कांकेर, 18 सितंबर 2024। नगरपालिका त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 को संपन्न कराए जाने आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान की योजना ’’जागव बोटर’’ (जाबो)े के लिए अधिकारियों को जिला स्तर एवं खण्ड स्तर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार पटेल को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा नगर पालिका स्तर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सोहेल कुमार को समस्त नगरीय निकाय (नगर पंचायत नरहरपुर को छोड़कर) नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।